in

CBSE Class 10th Hindi Periodic Test 1 (PT 1) Question Paper (PYQ).

Grade: X

Periodic Test 1

Maximum Marks: 40

Duration: 90 Minutes

Subject: Hindi

निर्देश:

((1) इस प्रश्न-पत्र में दो खंड है क और ख

(i) सभी खड़ो के प्रत्रों के उत्तर देना अनिवार्य है।

(iii) यथासंभव प्रत्येक खंड के प्रश्नों के उत्तर क्रम से लिखिए।

खंड- क (वस्तुपरक प्रश्न)

भार-26

प्रश्न 1)निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नो के उत्तर लिखिए।।

1)मनुष्य अपने मानसिक बल के आधार पर बहुत से असंभव कामों को भी संभव कर सकता है। किसी विद्वान

ने कहा है मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। जब तक मनुष्य को अपने मानसिक बल पर विश्वास होता है उसे कोई नहीं हरा सकता है लेकिन जब मन मर जाता है तो व्यक्ति भी हार जाता है। जिस मनुष्य में बल और बुद्धि होती है वह मनुष्य सभी प्राणियों में सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। मनुष्य को प्रकृति के हर छोटे से लेकर बड़े प्राणी से हमेशा प्रेरणा लेनी चाहिए। मनुष्य जीवन में सुख और दुख आते जाते रहते हैं दुख के बाद सुख आता ही है और सुख के बाद दुख आता है। हमें दुख से घबराना नहीं चाहिए। जो व्यक्ति बुद्धिमान होते हैं उन्हें अपने जीवन के प्रति आशावादी दृष्टिकोण रखना चाहिए। मन को हराने से कुछ प्राप्त नहीं होता है न ही कुछ बनता है, बनने के स्थान पर सब कुछ बिगड़ जाता है। सुख-दुख, सफलता-असफलता दोनों ही भगवान की दी हुई वस्तुएँ होती है लेकिन भगवान भी उन्हीं का साथ देता है जो संघर्ष करते हैं। अगर आप जीवन में संघर्ष करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी जिस मनुष्य के मन मे आशा होती है वह अपने जीवन मे बड़े-से-बड़े वीरता और साहस के काम को आसानी से पूरा कर लेता है। एक नर होकर निराश होना उसके लिए शोभा की बात नहीं होती है। जो लोग हिम्मत हारकर या निराश होकर बैठ जाते है उनकी हालत बिलकुल वैसी होती है जैसी हालत मणि के बिना साँप की होती है। मणि न होने की वजह से ही साँप की चमक खत्म हो जाती है। हिम्मत और उत्साह ही मनुष्य की जिंदगी में सार्थकता प्रदान करते है। इसके बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ होता है।

i)मनुष्य को कब तक कोई हरा नहीं सकता है?

a.जब तक वह सभी कामो को करने में सक्षम होता है

b.जब तक उसे अपने मानसिक बल पर विश्वास होता है जब तक वह सभी प्राणियों में स्वयं को श्रेष्ठ समझता है

c.जब तक उसे अन्य लोगों से प्रेरणा प्राप्त होती है

d.इनमें से कोई नहीं

ii)किस कारण मनुष्य को सभी प्राणियों में सबसे श्रेष्ठ माना जाता है?

a.बल और बुद्धि के कारण गुरु और ज्ञान के कारण

b.अच्छाई और बुराई के कारण

c.’वीरता और साहस के कारण

d.इनमें से कोई नहीं

iii) बुद्धिमान व्यक्तियों को रखना चाहिए-

a जीवन के प्रति दृढ निश्चय शक्ति जीवन के प्रति अच्छी नजर

b.जीवन के प्रति शक्तिशाली विचार

c, जीवन के प्रति आशावादी दृष्टिकोण 

d.इनमें से कोई नहीं

iv)‘मणि के बिना साँप की हालत का उदाहरण किन लोगों के लिए दिया गया है?

a.हिम्मत हारकर बैठने वाले

b.निराश होकर बैठने वाले

c.a और b 

d.इनमें से कोई नहीं

v)किसके बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ होता है?

a.सुख और शांति

b.हिम्मत और उत्साह

c.विश्वास और साहस

d.संघर्ष और सुख

प्रश्न. 2)व्यावहारिक व्याकरण के आधार पर बहुविकल्पात्मक प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिए।

i)पदबंध से संबंधित प्रश्नों के लिए उचित विकल्प चुनिए । सबसे होशियार लड़की अव्वल आई है। रेखाकित पदबंध का भेद चुनिए।

a.क्रिया पदबंध

b.संज्ञा पदबंध

c.क्रियाविशेषण पदबंध

d.सर्वनाम पदबंध

ii)बीरबल के किस्से-कहानियाँ हमने अपने दादा-दादी से सुने हैं। रेखांकित पदबंध का भेद चुनिए।

a.क्रिया पदबंध

b.संज्ञा पदबंध

cसर्वनाम पदबंध

d.विशेषण पदबंध

iii)इस वर्ष जितनी मेहनत कर सकते हो, करो। वाक्य में से उचित क्रिया पदबंध चुनिए।

a.इस वर्ष

b.कर सकते हो, करो

c.जितनी मेहनत

d.मेहनत कर

iv)हरियाली चारों ओर फैली है। रेखांकित पदबंध का भेद चुनिए ।

a.क्रियाविशेषण पदबंध

b.विशेषण पदबंध

c.क्रियापदबंध

d.सज्ञा पदबंध

प्रश्न.3) रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण से संबंधित प्रश्नों के लिए उचित विकल्प चुनिए। (कोई तीन)

i)रोहन खेलकर पढ़ने बैठा। सरल वाक्य का संयुक्त वाक्य में परिवर्तित रूप चुनिए ।

a.रोहन खेला उसके बाद पढ़ने बैठा।

b.रोहन खेलकर फिर पढ़ने बैठ गया |

c.रोहन खेला और पढ़ने बैठा।

d.रोहन खेलते-खेलते पढ़ने बैठा।

ii)रोहित ने जो निबंध लिखा यह छपने के लिए था। रचना के आधार पर वाक्य भेद चुनिए।

a.मिश्र वाक्य

b.सरल वाक्य

c.संयुक्त वाक्य

d.संकेतवाचक वाक्य

iii)रीना ने कहा कि मैं घर जाऊँगी मिश्र वाक्य का सरल वाक्य में परिवर्तित रूनिए|

a. रीना ने कहा और घर गई।

b. रीना कह रही थी कि वह घर जाएगी।

C. रीना ने घर जाने के लिए कहा।

d. रीना जब घर गई तब कहकर गई।

iv)अध्ययन करने वाले लोग अच्छा लिख पाते हैं। रचना के आधार पर वाक्य भेद चुनिए।

a.मिश्र वाक्य

b. सरल वाक्य

c.प्रश्नवाचक वाक्य

d.संयुक्त वाक्य

4)निम्नलिखित प्रश्नों के उचित विकल्प चुनिए ।

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए उचित विकल्प चुनिए । मेरे भाई साहब और मेरे बीच में अब केवल एक दरजे का अंतर और रह गया। मेरे मन में एक कुटिल भावना उदय हुई कि कहीं भाई साहब एक साल और फेल हो जाएँ, तो मैं उनके बराबर हो जाऊँ, फिर वह किस आधार पर मेरी फजीहत कर सकेंगे, लेकिन मन इस विचार को दिल से बलपूर्वक निकाल डाला। आखिर वह मुझे मेरे हित के विचार से ही तो डाँटते हैं। मुझे इस वक्त अप्रिय लगता है अवश्य, मगर यह शायद उनके उपदेशों का ही असर है कि मैं दनादन पास हो जाता हूँ और इतने अच्छे नंबरों से अब भाई साहब बहुत कुछ नरम पड़ गए थे। कई बार मुझे डॉटने का अवसर पाकर भी उन्होंने धीरज से काम लिया। शायद अब वह खुद समझने लगे थे कि मुझे डाँटने का अधिकार उन्हें नहीं रहा, या रहा भी, तो बहुत कम मेरी स्वच्छंदता भी बढ़ी। मैं उनकी सहिष्णुता का उचित लाभ उठाने लगा। 

i)लेखक के मन में किस कुटिल भावना का उदय हुआ?

a.भाई साहब एक साल और फेल हो जाएँ

b. भाई साहब खूब बीमार होकर घर बैठ जाएँ

c. भाई साहब को खेलने की आदत लग जाएँ

d. भाई साहब पढ़ाई के लिए विदेश चले जाएँ।

ii)लेखक के अनुसार उनके दनादन पास होने का क्या कारण था?

a.बड़े भाई साहब द्वारा सिखाया गया पाठ

b.बड़े भाई साहब द्वारा कराया गया अभ्यास

c.बड़े भाई साहब द्वारा दिए गए उपदेश

d.बड़े भाई साहब द्वारा दी गई उचित सीख

iii)बड़े भाई साहब के स्वभाव मे क्या परिवर्तन आया था?

a.बहुत कुछ नरम पड़ गए थे

b.धीरज से काम लेते थे

c.a और b

d.इनमें से कोई नहीं

iv)‘स्वच्छता’ शब्द का उचित का अर्थ चुनिए ।

a.कर्मनिष्ठा

b.सतर्कता

c.परियोजना

d.आजादी

v)लेखक किस बात का उचित लाभ उठाने लगे?

a.बड़े भाई साहब की लापरवाही का

b.बड़े भाई साहब की ईमानदारी का

c.बड़े भाई साहब की सहिष्णुता का

d.बड़े भाई साहब की विवेकशीलता का

प्रश्न.5)निम्नलिखित प्रश्नों के लिए उचित विकल्प चुनिए। 

i)पुलिस ने सवेरे से ही किन्हें घेर लिया था?

a. बड़े-बड़े रास्तों तथा मैदानों को

b.बड़े-बड़े पार्कों तथा मैदानों को

c.बड़े-बड़े मैदानों तथा बाज़ारों को

d.बड़े-बड़े विद्यालयों तथा पाकों को

ii)मोनुमेंट के नीचे कितने बजे झंडा फहराकर स्वतंत्रता की प्रतिज्ञा पढ़ी जाने वाली थी?

a.पाँच बजकर चौबीस मिनट पर

b.चार बजकर तीस मिनट पर

c.तीन बजकर पंद्रह मिनट पर

d.चार बजकर चौबीस मिनट पर

प्रश्न.6)द्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए उचित विकल्प चुनिए ।

सुखिया सब ससार है, खायै अरू सोवै । 

दुखिया दास कबीर है, जाग अरु रोवै ॥

i)सारा संसार सुखी क्यों है?

a. एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमकर

b.मनचाही वस्तुएँ प्राप्त करके

c.आराम से खाकर और सोकर

d.दूसरों पर रौब जमाकर

ii)कवि सुखी नहीं है क्योंकि

a.वह भक्ति नहीं कर पाता

b.उसे ईश्वर प्राप्त नहीं होते

c. सांसारिक कार्य उसे जकड़े हैं।

d. उनको ईश्वरीय चिंतन है

iii)दास कबीर क्या चाहता है?

a.ईश्वर को पाना

b.संसार में उच्च स्थान

c.एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमना

d.सभी तीर्थस्थलों पर घूमना

iv) दास कबीर जागता और रोता क्यों है?

a. क्योंकि उसे नींद नहीं आती

b. प्रभु के प्रति सचेत रहकर वियोग की पीड़ा अनुभव करके जागकर प्रभु की सत्ता खोजने के कारण

c. प्रभु की सत्ता न मिलने पर रोने के कारण

d.इनमें से कोई नहीं

v)प्रभु प्राप्ति कैसे की जा सकती है?

a.मन को एकाग्रचित्त करके

b.धार्मिक स्थलों पर घूमकर

c.आध्यात्मिक चितन द्वारा

d.b और c

प्रश्न.7)निम्नलिखित प्रश्नो के लिए उचित विकल्प चुनिए ।

i)मोहन वृंदावन में क्या करते हैं?

a.फूल तोड़ते है

b.बाँसुरी बजाते हैं

c.भक्तो को दर्शन देते है

d.गाय चराते है

ii) कृष्ण की चाकरी में मेहनताने के रूप में मीरा चाहती है-

a.कृष्ण के दर्शन

b. कृष्ण के बाग-बगीचे

c. कृष्ण की बाँसुरी

d.कृष्ण का मुकुट

खंड-ख (वर्णनात्मक प्रश्न)

प्रश्न.8)निम्नलिखित गद्य प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए। (कोई एक)

i)‘अहकार मनुष्य का विनाश करता है इस कथन को स्पष्ट करने के लिए बड़े भाई साहब ने छोटे भाई को कौन-से उदाहरण दिए? आप कहाँ तक इस कथन से सहमत है? अपने शब्दों में लिखिए। ‘डायरी का एक पन्ना पाठ के माध्यम से लेखक ने विद्यार्थियों को क्या प्रेरणा देनी चाही? वर्तमान समय में इस तरह की प्रेरणा किस तरह से समाज के लिए उपयोगी हो सकती है? अपने विचार व्यक्त कीजिए।

प्रश्न.9)निम्नलिखित पद्य प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए। (कोई एक)

i)परंपराओं और रीति-रिवाजों की तुलना जमा हुए पानी से की जाती है, जो ज्यादा दिन ठहरने पर सड़ने लगा है। इसलिए परंपराओं में भी समय के साथ परिवर्तन होते रहने चाहिए। रूढियों भी एक तरह से रीति-रिवार या परंपरा ही होती है, परंतु ये अपने स्वरूप में अनैतिक, अमानवीय होने के कारण गलत मानी जाती है। कबीर ने अपनी साखियों में किन रुढ़ियों का विरोध किया है? समाज में व्याप्त रूढ़ियों के प्रति आपके क्या विचार है? अपने शब्दों में लिखिए।

ii)विचलित मन प्रभु के दर्शन मात्र से प्रसन्नता का अनुभव करने लगता है। मीराबाई कौन-कौन-से तर्क देकर

श्रीकृष्ण से दर्शन देने का आग्रह करती है? प्रभु के दर्शन से मन में शांति का अनुभव होता है. इस बारे में।

आपकी क्या राय है? अपने शब्दों में लिखिए।

प्रश्न.10)निम्नलिखित पूरक पठन प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए। (कोई एक)

i) हरिहर काका! वह तो बिलकुल मौन हो अपनी जिंदगी के शेष दिन काट रहे हैं। एक नौकर रख लिया है, वही उन्हें बनाता खिलाता है। उनके हिस्से की ज़मीन में जितनी फसल होती है, उससे अगर वह चाहते तो मौज की जिंदगी बिता सकते थे। लेकिन वह तो गूगेपन का शिकार हो गए हैं। हरिहर काका कहानी के माध्यम से लेखक ने वृद्धों की किस समस्या को उजागर किया है? क्या वर्तमान समय

ii)में भी वृद्ध ऐसी समस्या का शिकार हो रहे हैं? अपने शब्दों में लिखिए। अंत में हरिहर काका द्वारा जमीन के बारे में लिया जाने वाला निर्णय क्या था और वह परिवार के मूल्यों को किस तरह प्रभावित करता है? यह स्थिति हर व्यक्ति को क्या संदेश प्रदान करती है? अपने विचार सक्षिप्त में व्यक्त कीजिए।

प्रश्न.11)निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 100 शब्दों में एक अनुच्छेद-

लिखिए।

i)इंटरनेट: एक संचार क्रांति

संकेत बिंदु-

 संचार जगत में क्रांति

ज्ञान का भंडार

दोष एवं प्रभाव

ii)मुझे प्रकृति की ओर

संकेत बिंदु-

 प्रकृति से छेड़छाड़ भयावह

मानव प्रकृति का अभिन्न अंग

 प्रकृति की रक्षा से मानव रक्षा संभव है भयानक समस्या बालश्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

CBSE Class 10th Hindi Periodic Test 2 (PT 2) Question Paper (PYQ).